अंकारा। भूकंप से तबाह हो चुके तुर्की में चारों तरफ बेबसी का आलम है। भूकंप आने के करीब हफ्ते भर बाद भी यहां मलब से दबे लोगों को निकाला जा रहा...
अंकारा। भूकंप से तबाह हो चुके तुर्की में चारों तरफ बेबसी का आलम है। भूकंप आने के करीब हफ्ते भर बाद भी यहां मलब से दबे लोगों को निकाला जा रहा है। तुर्की और सीरिया में 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, लाशें मिलने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच तुर्की से एक ऐसी खबर आई है, जो पढ़ने वालों का दिल जीत लेगी। यहां पर नौ साल के एक बच्चे ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी हर कोई मिसाल दे रहा है। इस नौ साल के बच्चे का नाम है अल्पार्सलान इफे डेमिर और उसने अपने पिगी बैंक में जमा किया एक-एक रुपया भूकंप पीड़ितों के लिए दान कर दिया है। यह नौ साल का बच्चा नवंबर में डुज्के प्रांत में आए भूकंप में अपना घर खो चुका है। इसके बाद से वह तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी द्वारा बनाए गए टेंट्स में रह रहा है। डेमिर ने अपनी मां को बताया कि वह भूकंप पीड़ितों की मदद करना चाहता है। उसने यह भी कहा कि वह अपने पिगी बैंक में रखे पैसों को बचे हुए लोगों के लिए दान करना चाहता है। इसके बाद छोटे बच्चे और उसकी मां तुर्की रेड क्रेसेंट की स्थानीय शाखा पहुंचे और अधिकारियों को पैसे दिए।
No comments