ग्वालियर। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में क्या हालत है, यह शुक्रवार को भितरवार के ग्राम मुसाहरी स्थित सरकारी स्कूल में सामने आ गया। यहां खु...
ग्वालियर। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में क्या हालत है, यह शुक्रवार को भितरवार के ग्राम मुसाहरी स्थित सरकारी स्कूल में सामने आ गया। यहां खुद तहसीलदार के सामने स्कूल के बच्चों ने टीचर के सामने कहा कि टीचर पीकर आते हैं और बैग में शराब की बोतल तक रखते हैं। तहसीलदार ने यह सुन टीचर की ओर देखा और कहा कि इसका चेहरा ही बता रहा है। यहां दो शिक्षकों को स्कूल से हटाकर कार्यालय अटैच किया गया और निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी तरह ग्राम चिटौली के पटवारी को भी शिकायत पर हटा दिया गया।
No comments