रायपुर। आज दिनांक 10.02.2023 दिन - शुक्रवार को श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ ग्राम - कुम्हारी ( चिखली ) में गांव में चल रहे चतुर्थ दिवस पर...
रायपुर। आज दिनांक 10.02.2023 दिन - शुक्रवार को श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ ग्राम - कुम्हारी ( चिखली ) में गांव में चल रहे चतुर्थ दिवस पर पंडित कौशल शर्मा व्यास महाराज के श्री मुख से भगवान श्री कृष्णा जन्मोत्सव कथा और शाम 6 बजे से रायपुर के प्रसिद्ध श्री कृष्णा भजन सम्राट श्री लल्लू महाराज जी के पूरे टीम के माध्यम से भगवान की जन्म भजन से सोहर तक के भजन का रसपान कराया गया। श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति और प्रेम की रसधार बही। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में कथावाचक एवं भजन सम्राट ने प्रेम और भक्ति का ऐसा रसपान कराया कि लोग भावविभोर उठे। इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमे पूरे ग्रामवासी और आयोजक परिवार ने पूरे प्रेमभाव के साथ आनंद प्राप्त किये....अंत में श्री व्यास जी ने कहा कि भगवान के जन्म का मूल अर्थ जीवन को मोक्ष की ओर ले जाना .....
No comments