नई दिल्ली । कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होना है। इसमें भाग लेने के लिए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो...
नई दिल्ली । कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में होना है। इसमें भाग लेने के लिए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया। पूरे मामले में ताजा खबर यह है कि असम पुलिस के कहने पर दिल्ली पुलिस ने खेड़ा को रोका था। अब समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने एएनआई से कहा, मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी। हमने दिल्ली पुलिस से पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। इससे पहले कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर आरोप लगाया था कि पवन खेड़ा को हिरासत में लेने की कोशिश की है। बता दें, पवन खेड़ा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद से भाजपा भड़की हुई है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में पवन खेड़ा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है। पवन खेड़ा गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद थे। जैसे ही पवन खेड़ा को रोका गया, ये नेता भी रनवे पर ही प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया। अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी... हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
No comments