रायपुर। राजधानी रायपुर में एक खंडहर की खोदाई के दौरान तिजोरी मिली है। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। जमीन के मालिक को थाने बुलाकर उसके साम...
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक खंडहर की खोदाई के दौरान तिजोरी मिली है। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। जमीन के मालिक को थाने बुलाकर उसके सामने तिजोरी खोली गई तो उसमें कुछ नहीं निकला। तिजोरी मालिक को लौटा दी गई। उसका वजन लगभग चार क्विंटल बताया जा रहा है। मौदहापारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तात्यापारा चौक के पास एक खंडहर को तोड़कर वहां नया निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए वहां जेसीबी को खोदाई की जा रही है। सोमवार की देर रात खोदाई के दौरान ही यह तिजोरी मिली। इसे देखने के लिए रात में ही लोगों की भीड़ लग गई। पंचनामा कर तिजोरी थाने लाई गई।
No comments