रायपुर। चर्चित वेब सीरीज में मिर्जापुर में गुड्डू भैया के ससुर का किरदार निभाकर सुर्खियों में आये अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया।...
रायपुर। चर्चित वेब सीरीज में मिर्जापुर में गुड्डू भैया के ससुर का किरदार निभाकर सुर्खियों में आये अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया। शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार की रात हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। वो 56 साल थे। शाहनवाज प्रधान शुक्रवार की रात एक कार्यक्रम में थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वे पिछले 30 सालों से टेलीविजन और फिल्म क्षेत्र में काम कर रहे थे। शाहनवाज प्रधान रायपुर के रहने वाले थे। उनकी शिक्षा दीक्षा रायपुर में हुई। स्कूल के दिनों से ही वे एनुअल फंक्शन में नाटक करते थे। बाद में रायपुर में एक थिएटर ग्रुप के साथ जुड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रखा। प्रधान ने आनंद वर्मा, मिर्जा मसूद, जलील रिजवी और हबीब तनवीर जैसे गुरुओं के सानिध्य में अभिनय की बारीकियां सीखी। 1984 में एक वर्कशाप के दौरान वे हबीब तनवीर के साथ उनके प्रोफेशनल ग्रुप नया थिएटर में जुड़ काम किया। शाहनवाज प्रधान ने 1991 से मुंबई में जाकर टेलीविजन और फिल्मों में जुड़कर काम और कई टीवी सीरियल और फिल्मों में अहम किरदार निभाया है।
No comments