बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्लाक पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि 29 जगह गोबर से पेंट बनान...
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्लाक पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि 29 जगह गोबर से पेंट बनाने का प्रयास किया गया है। रूरल के बाद अब शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क बनाये जाएंगे। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। सोमवार को कैबिनेट बैठक है। जिसमें एक लघु नीति बनाई जाएगी। किसानों ने इस बार रिकार्ड तोड़ा है। हम तो चाहते हैं कि गर्मी के भी धान को खरीद ले। लेकिन केंद्र सरकार जो फाइल रोक कर बैठी है, केंद्र उसकी अनुमति दे। ताकि हम धान से पेट्रोल बना सके। कलेक्टर मुख्यमंत्री देखे, डाक्टर मुख्यमंत्री देखे लेकिन सब कहते हैं कि किसान मुख्यमंत्री नहीं देखे। 70 हजार हेक्टेयर में कोदो-कुटकी की बोआई हुई है। हमारा रकबा, उत्पादन सब बढ़ा है। मिलेट्स को मध्यान भोजन में जोड़ने की अनुमति केंद्र ने दी है। सीएम ने ग्राम पंचायत सोरर में सरपंच की मांग पर 20 लाख रुपये सार्वजनिक भवन के लिए, 10 लाख रुपये सीसी रोड के लिए, ग्राम पंचायत अर्जुनी में भवन के लिए 10 लाख और समाज की मांग पर भवन बनाने के लिए 50 लाख रुपये देने की बड़ी घोषणा की।
No comments