डेलास: फ्रांसिस टियाफो ने हमवतन अमेरिकी मैकेंजी मैकडोनाल्ड को बुधवार को यहां सीधे सेट में हराकर डेलास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फा...
डेलास: फ्रांसिस टियाफो ने हमवतन अमेरिकी मैकेंजी मैकडोनाल्ड को बुधवार को यहां सीधे सेट में हराकर डेलास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे वरीय टियाफो ने मैकडोनाल्ड को 58 मिनट में 6-1, 6-3 से हराया। दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी टियाफो अगले दौर में एक अन्य अमेरिकी जेजे वोल्फ से भिड़ेंगे जिन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में राडू एल्बोट को 6-3, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। जर्मनी के डेनियल आल्टमेयर और ऑस्कर ओटे ने भी दूसरे दौर में अमेरिकी खिलाड़ियों को हराया। आल्टमेयर ने जाचरी स्वाजदा को 6-2, 6-4 जबकि ओटे ने क्रिस्टोफर युबैंक्स को 6-4, 4-6, 6-2 से शिकस्त दी।
No comments