बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नौवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। घटना डौंडी थाना क्षेत्र अ...
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नौवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। घटना डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्हे-आमाडुला जंगल क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि 31 जनवरी को छात्रा अपने ग्राम साल्हे से स्कूल जाने के लिए निकली थी, तब से वह घर नहीं लौटी थी। छह फरवरी को परिजनों ने डौंडी थाने में गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं कल बुधवार को साल्हे-आमाडुला के जंगल में स्कूल यूनिफार्म में ही चुनरी के फंदे से पेड़ में लटकती छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आज छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना का कारण अज्ञात है।
No comments