कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा थाने के घानीघूंटा घाट इलाके में एक सड़क हादसा हो गया। खबरों के अनुसार एक तेज रफ्तार वाहन खाई ...
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा थाने के घानीघूंटा घाट इलाके में एक सड़क हादसा हो गया। खबरों के अनुसार एक तेज रफ्तार वाहन खाई में जा गिरी। इस सड़क दुर्घटना में 25 लोग घायल हो गए। घायलों में नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसे की खबर मिलते ही लोहारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाला कर डायल 112 एवं 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से नौ गंभीर लोगों को कवर्धा के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी सगाई समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला के सिंघनपुरी निवासी गोड परिवार अपने बेटे की सगाई करने बेमेतरा व कबीरधाम जिले के अलग-अलग गांव के अपने रिश्तेदार परिवार को लेकर सराईपतेरा गांव गए हुए थे। सगाई समारोह खत्म होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान घानीघूंटा घाट में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस व डायल 112 के साथ घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments