रायपुर । नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से रायपुर जिले के विकास खंड आरंग के अंतर्गत क्षेत्रीय किसानो...
रायपुर । नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से रायपुर जिले के विकास खंड आरंग के अंतर्गत क्षेत्रीय किसानों की सुविधा के गठित हुई सहकारी समितियों के गोदाम तथा कार्यालय भवन निर्माण हेतु 2करोड़ 81 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें सेवा सहकारी समिति फरफौद के लिये 25.56 लाख, देवरी के लिए 25.56 लाख, जरौद के लिए 25.56 लाख, गुल्लू के लिए 25.56 लाख, खमतराई के लिए 25.56 लाख, टेकारी के लिए 25.56 लाख, देवरतिल्दा के लिए 25.56 लाख, कोरासी के लिए 25.56 लाख, अमसेना के लिए 25.56 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह से सेमरिया के लिए 25.56 लाख, मुनरेठी के लिए 25.56 लाख रूपये स्वीकृत मिली हैं। इन निर्माण कार्याे की स्वीकृति मिलने पर आरंग विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सहकारी समिति के अध्यक्षों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। इनमें प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष ज.पं. आंरग, कोमल सिंह साहू, मोहन साहू, देवनाथ साहू, किशन लाल डहरिया, रहमतउल्ला खान, भूषण साहू, अवध राम लोधी शारदा देवी वर्मा, प्रेमदास गर्ग और राधेलाल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने खुशी जताई है।
No comments