टेम्पे। ग्रीस में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद देश के परिवहन मंत्री कोस...
टेम्पे। ग्रीस में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद देश के परिवहन मंत्री कोस्तास कारामानलिस ने इस्तीफा दे दिया। कारामानलिस ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे हादसे के चलते उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री ट्रेन राजधानी एथेंस से थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी। इसमें सैकड़ों यात्री सवार थे, जिनमें कई छात्र भी शामिल थे। ये छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय लौट रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में स्थित टेम्पे के पास हुई घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन नजदीकी शहर लारिसा के स्टेशन मास्टर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। दो और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सरकारी प्रसारक ईआरटी ने बताया कि मंगलवार आधी रात को जब यह हादसा हुआ तो यात्री ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी।
No comments