बीजिंग । दुनिया के अलग-अलग देशों में चीन के गुप्त पुलिस स्टेशन सुरक्षा के लिहाज से नया खतरा बनते जा रहे हैं। स्पेन स्थित मानवाधिकार ग्रुप ...
बीजिंग । दुनिया के अलग-अलग देशों में चीन के गुप्त पुलिस स्टेशन सुरक्षा के लिहाज से नया खतरा बनते जा रहे हैं। स्पेन स्थित मानवाधिकार ग्रुप सेफगार्ड ने सितंबर 2022 में पहली बार इसका खुलासा किया था। इसमें बताया कि चीनी प्रवासी पुलिस स्टेशन (COPS) 5 महाद्वीपों में ऑपरेट हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 53 देशों में लगभग 102 ऐसे स्टेशन चल रहे हैं। COPS का नेटवर्क चीन स्थित पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो (PSB) की ओर से 2016 में स्थापित किया गया था। वे सूचना इकट्ठा करने, ऑपरेशन्स को प्रभावित करने और दमनकारी गतिविधियों में शामिल हैं। इनका टारगेट विदेशों में अपराधियों, धोखेबाजों, भ्रष्ट अधिकारियों, राजनीतिक विरोधियों और असंतुष्टों जैसे कि तिब्बतियों, उइगरों व चीन विरोधी आवाज को दबाना है।
No comments