रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए का किया भुगतान। गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 25...
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए का किया भुगतान। गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 25 लाख रूपए, गौठान समितियों को 1.65 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 1.14 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल। हितग्राहियों को अब तक 419 करोड़ 25 लाख रूपए का हुआ भुगतान । विगत माह तक गौठानों में 107.75 लाख क्विंटल गोबर की हुई खरीदी । गोबर विक्रेताओं को अब तक 215 करोड़ 50 लाख रूपए का हुआ भुगतान । गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 185.77 करोड़ रूपए का किया गया भुगतान ।
No comments