खंडवा । सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दिए जाने की वजह से कृषि उपज मंडी में गेहूं के भाव घटते जा रहे हैं। एक माह की स्थिति देखे...
खंडवा । सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दिए जाने की वजह से कृषि उपज मंडी में गेहूं के भाव घटते जा रहे हैं। एक माह की स्थिति देखें तो गेहूं के भाव में साढ़े नौ सौ रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। एक फरवरी को मंडी में गेहूं उच्चतम 3112 रुपये क्विंटल तक बिका था। वहीं एक मार्च को उच्चतम भाव 2160 रुपये क्विंटल रहा। पिछले दिनों ही किसानों ने गेहूं के भाव में कमी की वजह से मंडी में हंगामा किया था। शुक्रवार को मंडी में गेहूं की आवक 20 हजार क्विंटल की हुई।
No comments