उचेहरा। नरसिंह का अखाड़ा के वर्तमान महंत धर्मदास जी महाराज के द्वारा अपने शिष्य गणेश दास जी महाराज को उत्तराधिकारी महंत बनाया गया है। इस आय...
उचेहरा। नरसिंह का अखाड़ा के वर्तमान महंत धर्मदास जी महाराज के द्वारा अपने शिष्य गणेश दास जी महाराज को उत्तराधिकारी महंत बनाया गया है।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में संत महात्माओं के अलावा नगरवासी भी मौजूद रहे ।
बता दें कि इस आयोजन के संबंध में नरसिंह अखाड़ा के महंत धर्मदास जी महाराज के द्वारा बताया गया कि मैं विगत 40 वर्षों से अधिक समय से नरसिंह भगवान की सेवा करता चला आया हूं ।
लेकिन अब मेरा स्वास्थ्य सही नहीं रहता है।
जिसके चलते मैं अपने शिष्य गणेश दास जी महाराज को उत्तराधिकारी महंत घोषित करता हूं और उनकी चादर कंठी भी कराई जा रही है।
तत्पश्चात इस आयोजन के निक संपन्नता पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों के अलावा शिष्य परिवार भी नरसिंह भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।
No comments