भोपाल। पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा में पदस्थ उपनिरीक्षक का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार रात मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास पटरी से बरामद हुआ। घटना...
भोपाल। पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा में पदस्थ उपनिरीक्षक का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार रात मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास पटरी से बरामद हुआ। घटना स्थल के पास मिली बाइक से शव की पहचान हुई। पुलिस जब उपनिरीक्षक के घर पहुंची तो अंदर उसकी पत्नी और दो साल के बच्चे के खून से लथपथ शव पड़े थे। दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी। मौके से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बका (मांस काटने का चाकू) भी बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि उपनिरीक्षक ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है।
No comments