बिलासपुर। एक बार फिर बीच-बीच में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालाकि स्थिति नियंत्रण में चल रहा है। पर लापरवाही हुई तो एक ब...
बिलासपुर। एक बार फिर बीच-बीच में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालाकि स्थिति नियंत्रण में चल रहा है। पर लापरवाही हुई तो एक बार फिर कोरोना वायरस अपने तेवर दिखा सकता है। सामने कोरोना के मामलों ने एक बार फिर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाकर रख दी है। मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फिर से शहरवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह देने लगी है। क्योंकि तकरीबन तीन माह बाद एक फिर लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो रहे है। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सैंपलिंग, ट्रीटमेंट, ट्रेसिंग का सहारा लिया जा रहा है।
No comments