जबलपुर। पूर्व बिशप पी सी सिंह के घर सहिंत ईसाई मिशनरीज के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। इसमें सीएनआई फंडि...
जबलपुर। पूर्व बिशप पी सी सिंह के घर सहिंत ईसाई मिशनरीज के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। इसमें सीएनआई फंडिग के खुलासे की उम्मीद जताई गई है। ईडी की टीम ने दोपहर 12 बजे के लगभग जबलपुर के अलावा नागपुर में भी ईसाई मिशनरी के कई ठिकानों पर दबिश दी है। जमीनों के हेरफेर सहित कई मामलों की जांच की जा रही है। जानकारी अनुसार जबलपुर स्थित सीएनआई के पूर्व माडरेटर बिशप पीसी सिंह, सुरेश जेकब के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। ज्ञात हो कि बिशप पी सी सिंह पर ईडी ने हवाला समेत फेमा के तहत प्रकरण दर्ज किया था। वहीं मतांतरण में राशि का दुरुपयोग का अंदेशा भी जताया जा रहा है। पूर्व में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में पूर्व विशप के घर विदेशी मुद्राएं मिली थीं जिससे विदेशी फंडिंग की संभावना थी। इसके साथ ही पूर्व में पीसी सिंह के घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपये की नकदी और 174 बैंक खातों का भी खुलासा हुआ था। ईडी की टीम दस्तावेज सहित कई मामले खंगाल रही है और यह कार्रवाई जारी है। जिससे ईसाई मिशनरी में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments