रायपुर। मार्च महीने के आखिर में प्रदेश के हवाई यात्रियों को रायपुर से पटना, जयपुर और विशाखापट्टनम उड़ान की सौगात मिल सकती है। बताया जा रहा...
रायपुर। मार्च महीने के आखिर में प्रदेश के हवाई यात्रियों को रायपुर से पटना, जयपुर और विशाखापट्टनम उड़ान की सौगात मिल सकती है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी द्वारा इसे अपने शेड्यूल में शामिल किया है और प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज भी दिया है। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 26 मार्च से ही इंदौर से पांच व भोपाल से एक नई उड़ान शुरू की जा रही है।
No comments