इंदौर। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में संबद्ध अस्पतालों में गड़बड़ी मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य अभिकरण द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। म...
इंदौर। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में संबद्ध अस्पतालों में गड़बड़ी मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य अभिकरण द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को भारी गड़बड़ी के चलते इंडेक्स मेडिकल कालेज को योजना से बाहर कर दिया है। इसके अलावा शहर के अन्य अस्पतालों में भी निरीक्षण के दौरान टीम को गड़बड़ी मिली है। इनके ऊपर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है। टीम ने इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कालेज, गोकुलदास अस्पताल, एनर्जी आदि अस्पतालों का निरीक्षण मार्च के पहले में सप्ताह किया था। कई अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान के यह भी पाया गया कि मरीजों को धमकाकर जबरदस्ती भर्ती रखा जा रहा है। टीम ने जब भर्ती मरीजों से बात की तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से उन्हें आइसीयू में रखा गया है। जबकि स्थिति सामान्य थी और उन्हें किसी गहन चिकित्सा की आवश्यकता नहीं थी।
No comments