रायपुर। छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में राजधानी रायपुर में भाजपा का विरोध शुरू हो गया ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में राजधानी रायपुर में भाजपा का विरोध शुरू हो गया है। विधानसभा घेराव से पहले रिंग रोड नंबर-3 के किनारे ग्राम कचना के पास आमसभा का कार्यक्रम है। सभा में पीएम आवास से वंचित हितग्राही भी पहुंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों के पैर पखारकर मंच पर उन्हें बिठाया। भाजपा के इस प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में हितग्राही भी शामिल होंगे। भाजपा का आरोप है कि प्रदेश के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की वजह से गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहा है। घेराव में प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होने पहुंच रहे हैं। इस प्रदर्शन की वजह से विधानसभा जाने वाले सभी मार्ग सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक प्रभावित रहेंगे। यातायात विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए वैकिल्पक मार्ग से आवागमन की अपील की है। घेराव के दौरान एक हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। विधानसभा घेराव के पहले पुलिस ने कई स्थानों पर बेरिकेड लगा दिया है।
No comments