उज्जैन। भगवान महाकाल को जल चढ़ाने की जिद लेकर एक वृद्ध महिला बैरिकेड लांघकर नंदीहॉल में घुस गई। यहां से गर्भगृह में प्रवेश करना चाहती थी। ...
उज्जैन। भगवान महाकाल को जल चढ़ाने की जिद लेकर एक वृद्ध महिला बैरिकेड लांघकर नंदीहॉल में घुस गई। यहां से गर्भगृह में प्रवेश करना चाहती थी। कैरिकेड लांघकर नंदीहाल में प्रवेश के बाद गर्भगृह के द्वार पर भी पंडित व पुलिसकर्मियों से बहसबाजी की। महिला द्वारा अधिक जिद करने के कारण उसे गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा महाकाल को जल चढ़ाने दिया। रविवार को एक वृद्ध महिला कतार से हटकर बाबा महाकाल को जल चढ़ाने के लिए बैरिकेड से कूद कर नंदी हाल में जय महाकाल करते हुए प्रवेश कर गई। इस दौरान वहां कर्मचारियों व अधिकारियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। यह घटना रविवर सुबह 10 बजे के करीब की है, जब बुजुर्ग महिला लाइन में लगकर महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। सुबह के वक्त भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश के लिए 1500 रुपये की रसीद लेना होती है।
No comments