रायपुर। विधानसभा मेें प्रश्नकाल मेें गुरुवार को नौ सवालोें पर चर्चा हुई। प्रदेश मेें कालेजोें की स्थिति , खेल मैदान के निर्माण, राजीव मिता...
रायपुर। विधानसभा मेें प्रश्नकाल मेें गुरुवार को नौ सवालोें पर चर्चा हुई। प्रदेश मेें कालेजोें की स्थिति , खेल मैदान के निर्माण, राजीव मितान क्लाब को लेकर पूछे सवाल का मंत्री उमेश पटेल ने जवाब दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और नशीली टेबलेट पर कार्रवाई को पूछे सवाल का मंत्री टीएस सिंहदेव और शराब केमामले पर मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया। लंबे समय बाद मंत्री लखमा ने अपने विभाग केसवाल का जवाब दमदारी से दिया। इससे पहले लखमा की सदन मेें मौजूदगी केबाद भी उनके विभाग के सवालोें का जवाब मंत्री मोहम्मद अकबर देते थे। पिछले सप्ताह लखमा केजवाब नहीं देने पर विपक्षी विधायकोें ने घेरा था , जिसके बाद लखमा ने खुद मोर्चा संभाला।
No comments