बिलासपुर। सोठी सर्किल के बिटकुला में जंगली बिल्ली व बिज्जू शिकार के मामले में फरार शिकारियों की तलाश शुरू हो गई है। सोठी सर्किल के ही प्रभा...
बिलासपुर। सोठी सर्किल के बिटकुला में जंगली बिल्ली व बिज्जू शिकार के मामले में फरार शिकारियों की तलाश शुरू हो गई है। सोठी सर्किल के ही प्रभारी को टीम बनाकर आरोपितों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को टीम शिकारियों के घर, गांव व स्वजन से पूछताछ करती रही। हालांकि अभी किसी तरह सुराग नहीं मिला है। लेेकिन, यह उम्मीद जताई जा रही है कि एक या दो-दिन में दोनों शिकारी भी वन विभाग के गिरफ्त में होंगे। घटना सोमवार की है। मंगलवार को घेराबंदी कर नौ शिकारियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से लाठियां भी बरामद हुईं। हालांकि सभी को एक साथ पकड़ने की हड़बड़ी में दो शिकारी कमल व भरतराम मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गए शिकारियों से ही पूछताछ करने पर दोनों की पहचान हुई है।
No comments