समाजिक कार्यो के लिए वनिता को सम्मान रायपुर। महिला दिवस के अवसर पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला शक्ति को सम्मानित किया...
रायपुर। महिला दिवस के अवसर पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला शक्ति को सम्मानित किया गया जिसमें सामाजिक कार्यो के लिए वनिता सोनकर को सम्मान मिला।अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन सोहेल शेख द्वारा किया गया था जिसमें अतिथि टीवी अभिनेत्री स्नेहल राय व दर्शन सिंह थे जिनके हाथो विजेताओ को अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
रायपुर छत्तीसगढ़ की समाजिक कार्यकर्ता पायल नागरानी को लिडिंग वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया वही मिसेज दिवा इंडिया का खिताब श्रीति हलधर को मिला।छत्तीसगढ़ की महिलाओं का दूसरे राज्यो में अवार्ड व सम्मान प्रदेश के लिए गर्व का विषय है ये कहना है पायल नागरानी का जिन्हें लीडिंग वुमन अवार्ड मिला,पायल नागरानी बताती है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और शामिल होने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है अब महिलाएं हर क्षेत्र में स्वयं को साबित कर चुकी है। महिलाओ को अपने रुचि अनुसार क्षेत्रो में आगे आना चाहिए ।
No comments