कौशाबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मानवता को शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है। एक छात्रा का पेपर खराब होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा ...
कौशाबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मानवता को शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है। एक छात्रा का पेपर खराब होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया और फांसी लगा ली। जिस पर परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के लिए मृतका को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाना था लेकिन उसके लिए एंबुलेंस नहीं मिली। भाई रोता-गिड़गिड़ाता रहा। हाथ जोड़े लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। मजबूरन में आकर वह बाइक से ही लाश को लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचा। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। ये घटना भरवारी के अंबेडकर नगर की है। शिवकुमार की 17 साल की बेटी निराशा इंटरमीडिएट की छात्र थी। परीक्षा में उसका एक पेपर खराब होने पर वह काफी परेशान थी। कई दिनों से वह इसे लेकर तनाव में थी। गुरुवार को उसे पिता भट्ठे पर थे जबकी मां और भाई खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान निराशा ने फांसी लगा ली। जब इसकी जनाकारी पड़ोसियों को हुई तो उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा। आनन-फानन में परिजन उसे जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम कराने की बात आई तो कहा गया कि लाश को जिला अस्तपाल लेकर जाएं। छात्रा का भाई एंबुलेंस के लिए निजी और सरकारी दोनों एंबुलेंस के लिए प्रयास किया लेकिन उसे नहीं मिली। इस पर भाई ने लाश को बाइक से लेकर ही जिला अस्पताल पहुंचा। वहीं बाइक से जाते समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर प्रशासन हरकत में आ गई। कौशांबी पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस प्रकरण में थाना कोखराज पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments