वाराणसी । यूपी में बिजली हड़ताल से स्थिति गंभीर होती जा रही है। वाराणसी का बड़ा इलाका भी बिजली संकट से जूझ रहा है। यहां तक कि वाराणसी में ...
वाराणसी । यूपी में बिजली हड़ताल से स्थिति गंभीर होती जा रही है। वाराणसी का बड़ा इलाका भी बिजली संकट से जूझ रहा है। यहां तक कि वाराणसी में सीएम योगी के आने से ठीक पहले सर्किट हाउस तक की बिजली गुल हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों में खलबली मच गई। तत्काल निजी कर्मचारियों को बुलाकर बिजली को ठीक करने की कवायद शुरू की गई। सीएम योगी दो दिनी दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने के साथ सीएम योगी संघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों के साथ डिनर और मीटिंग में हिस्सा लेंगे। शाम चार बजे के करीब सीएम योगी को वाराणसी पहुंचना था। मुख्यमंत्री के वाराणसी पहुंचने से ठीक पहले सर्किट हाउस की बिजली गुल हो गई। बिजली गायब होते ही वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बत्ती गुल के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई गई। पता चला कि केबिल में कुछ खराबी आई है। सीएम योगी को सर्किट हाउस में ही रुकना और बैठक लेना था, इसे देखते हुए अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। तत्काल निजी कर्मचारियों को बुलाकर केबिल को ठीक करने की कवायद शुरू की गई। वहीं, वाराणसी के अन्य इलाकों में भी बिजली संकट गहरा गया है। एक अनुमान के अनुसार शहर में 40 फ़ीसदी इलाकों में बिजली नहीं है। चौकाघाट उपकेंद्र के सभी 11 फीडर से आपूर्ति बाधित है। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रबंध निदेशक के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।राजकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की भी बिजली बाधित है। यहां जनरेटर से काम चल रहा है। कैंट के होटलों वाले इलाके में बिजली गुल रहने के कारण रात भर जनरेटर चलता रहा। जल कल ने कई इलाकों में पानी के टैंकर भेजे हैं।
No comments