नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल का बैन झेलने के बाद वापसी करने में कामयाब हुई। दोनों ही टीमों से जुड़े लोगों...
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल का बैन झेलने के बाद वापसी करने में कामयाब हुई। दोनों ही टीमों से जुड़े लोगों को फिक्सिंग और सट्टेबाजी में लिप्त पाया गया था। जिसके बाद राज कुंद्रा और गुरुनाथ मयप्पन पर किसी भी तरह के क्रिकेट मैचों में शिरकत से आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि बैन झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके दो साल के इंतजार को खिताब जीतकर यादगार बना दिया है। हालांकि कावेरी जल विवाद के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अपनी टीम को घर पर सिर्फ एक मैच खेलते हुए देख सके, लेकिन इस एक मैच ने ही फैंस का दिल जीत लिया। पानी को लेकर हुए विवाद के कारण चेन्नई के घरेलू मैचों को पुणे शिफ्ट कर दिया गया था।
No comments