इंदौर। भारतीय टीम के जिन खिलाड़ियों को देखकर इंदौर के क्रिकेटर सीखते हैं, उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करने और आउट करने का मौका मिल...
इंदौर। भारतीय टीम के जिन खिलाड़ियों को देखकर इंदौर के क्रिकेटर सीखते हैं, उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करने और आउट करने का मौका मिला। इंदौर के आफ स्पिनर नकुल ने बताया कि यह सीखने वाला अनुभव रहा। कुलदीप यादव ने हमें बताया कि स्पिनर को मार खान (बड़े शाट) से डरना नहीं चाहिए। इससे हिम्मत बढ़ती है। बल्लेबाज का मन पढ़ो। पारस महाम्ब्रे ने कहा कि जड़ेजा को ओवर द विकेट गेंदबाजी करना। मगर जड़ेजा के दिमाग में आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन चल रहे थे। उन्होंने नकुल से कहा कि नाथन मुझे राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हैं, तो आप भी वैसे ही फेंको। सहायक गेंदबाजी कोच सईराज बहुतुले ने बताया कि किस बल्लेबाज को कैसे आउट करें। उनकी रणनीति पर अमल करते हुए नकुल ने जडेजा को स्टंपिंग और कुलदीप को स्लिप में कैच कराया।
No comments