बालोद। राहुल गांधी के समर्थन में एक कैंपेन की शुरुआत हुई है, "मेरा घर राहुल गांधी का घर"। इस कैंपेन में छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस ...
बालोद। राहुल गांधी के समर्थन में एक कैंपेन की शुरुआत हुई है, "मेरा घर राहुल गांधी का घर"। इस कैंपेन में छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस नेता जुड़ गए हैं। इस कैंपेन में मंत्री अनिला भेड़िया भी जुड़ गई हैं। मंत्री ने अपने डौंडीलोहारा स्थित आवास के प्रवेश द्वार में हाथों में बैनर लिए कैंपेन को समर्थन दिया हैं। इसके बाद अब पूर्व शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल ने इस मुहिम से जुड़कर अपने घर के बाहर "मेरा घर राहुल गांधी का घर" स्लोगन के पोस्टर लगाकर इस कैंपेन को समर्थन दिया है। इतना ही नही जिले के यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को भी इस मुहिम से जोड़ रहे है। कार्यकर्ताओं के घर- घर जाकर "मेरा घर राहुल गांधी का घर" स्लोगन वाला पोस्टर घर के गेट में लगाकर इस कैंपेन को समर्थन दे रहे है। साथ ही इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर भी किया है।
No comments