बड़वानी। बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के लोहारा घाट पर नहाने के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। ये लोग तब्लीगी जमात से बताए जा...
बड़वानी। बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के लोहारा घाट पर नहाने के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। ये लोग तब्लीगी जमात से बताए जा रहे हैं। यहां जमात के 11 लोग आए हुए थे। सूचना मिलने के बाद एसपी दीपक शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जमात के लोग धार जिले के मिर्जापुर में तब्लीग के सिलसिले में पहुंचे थे। जहां से वे नहाने के लिए नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे थे। फिलहाल गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की जा रही है। अब तक तीन शवों को नदी से निकाला जा चुका है।
No comments