चेन्नई: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में मंगलवार तड़के तीन मादा हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले के ...
चेन्नई: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में मंगलवार तड़के तीन मादा हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले के मारनदहल्ली में एक खेत में बिजली के अवैध तार के संपर्क में आने के बाद हाथियों को करंट लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी हुई। हाथियों के दो बच्चे बाल-बाल बच गए। वन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि मुरुगन नाम के एक किसान ने जंगली सुअरों के हमले को रोकने के लिए अवैध रूप से बिजली की बाड़ लगाई थी। इस दौरान खेत को पार करने की कोशिश के दौरान हाथी बिजली के तारों के संपर्क में आ गए। खेत के मालिक मुरुगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वन अधिकारियों के अनुसार तीनों मादा हाथियों की उम्र करीब 30 साल थी। वन अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि विभाग हाथियों के अन्य झुंडों के साथ लगभग नौ महीने के बच्चों को फिर से मिलाने की कोशिश कर रहा है।
No comments