रायपुर। रेलवे बोर्ड ने नवंबर 2022 में ट्रेनों में इकोनामी क्लास और एसी-3 का किराया बराबर करने और इस क्लास को बंद करने का सर्कुलर पांच माह...
रायपुर। रेलवे बोर्ड ने नवंबर 2022 में ट्रेनों में इकोनामी क्लास और एसी-3 का किराया बराबर करने और इस क्लास को बंद करने का सर्कुलर पांच माह में ही वापस ले लिया है। पिछले दिनों रेलवे मंडल को जारी किए गए सर्कुलर में इकोनामी क्लास का किराया एसी-3 से कम करने की घोषणा की गई है। इसे 22 मार्च पूरे देश में लागू कर दिया गया है। रेलवे मंडल के अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने पूर्व में इकोनामी क्लास में रिजर्वेशन एसी-3 के बराबर किराए से करवा लिया था, उन्हें रिफंड दिया जाएगा। आनलाइन टिकट पर पैसे खाते में आएंगे, जबकि काउंटर से रिजर्वेशन वालों को वहीं से अतिरिक्त रकम लौटाई जाएगी। रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने पांच माह पहले सर्कुलर जारी कर एसी-3 के इकोनामी कोच और एसी-3 कोच के किराये को एक जैसा कर दिया था। इससे पहले तक एसी-3 के इकोनामी कोच में सामान्य एसी-3 कोच के मुकाबले आठ प्रतिशत कम किराया लगता था।
No comments