रायपुर । आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश में एक महीने के भीतर पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में 455 ब्लाक अध्यक्षों के ...
रायपुर । आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश में एक महीने के भीतर पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में 455 ब्लाक अध्यक्षों के लिए चार चरणों में राजधानी से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आगाज कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक व प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया कि राज्य में संगठनात्मक ढांचा तैयार हो चुका है और महासदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में आम आदमी पार्टी ने प्रभारी व सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पाठक ने कहा कि प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।चार साल में भाजपा शासनकाल में हुई लूट और फिर कांग्रेसी भी इसी राह पर चल रहे हैं।
No comments