धमतरी। छत्तीसगढ़ में कोर्ट ने पांच शख्स की हत्या करने वाले एक साइको किलर को सजा का एलान किया है। धमतरी की कोर्ट ने आरोपित साइको किलर ...
धमतरी। छत्तीसगढ़ में कोर्ट ने पांच शख्स की हत्या करने वाले एक साइको किलर को सजा का एलान किया है। धमतरी की कोर्ट ने आरोपित साइको किलर को तीन बार उम्र कैद की सजा सुनाई है। उसका साइको किलर नाम जितेंद्र जितेंद्र ध्रुव है। दरअसल, यह पूरा मामला धमतरी जिले का है। आरोपित साइको किलर जितेंद्र ध्रुव ने 11 महीने के अंतराल में ग्राम खपरी और तेलीनसत्ती में पांच लोगों की हत्या की थी। ग्राम खपरी में बेटी के साथ अनाचार कर मां-बेटी की फावड़ा से दोहरी हत्या करने वाले आरोपित साइको किलर जितेंद्र ध्रुव को 24 फरवरी को अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवान कारावास की सजा सुनाई है। आरोपित ने हत्या को अंजाम देने के बाद सोने-चांदी के जेवरात की भी चोरी की थी।
No comments