नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट का सोमवार को पांचवां दिन है। टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ रहा...
नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट का सोमवार को पांचवां दिन है। टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ रहा है। यहां कुछ नतीजा निकल पाता, इससे पहले ही टीम इंडिया के लिए खुशखबरी आई। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। दरअसल, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया की फाइनल की बर्थ कंफर्म हो गई। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला 7 जून से शुरू होगा। न्यूजीलैंड के अपने दौरे पर श्रीलंका के पास भारत को नंबर गेम में पछाड़ने और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ करने का मौका था। यह तभी संभव था, जब श्रीलंका 2-0 से श्रृंखला जीत जाता।
No comments