भिलाई। बिजली कंपनी की लापरवाही से भिलाई-3 विश्व बैंक कालोनी में 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घर के सामने ही बिजली पोल के स्टे वायर (सपोर्...
भिलाई। बिजली कंपनी की लापरवाही से भिलाई-3 विश्व बैंक कालोनी में 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घर के सामने ही बिजली पोल के स्टे वायर (सपोर्ट देने के लिए लगाया गए तार) में करंट था और बालिका उसकी चपेट में आ गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिकायत के बावजूद बिजली पोल के पास पेड़ की छटाई ना करने वाली बिजली कंपनी के कर्मचारी आज हादसे के 1 घंटे बाद ही मौके पर पहुंचे और छटाई शुरू की, इससे क्षेत्र के लोग भड़क गए। परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया। उनकी मांग थी कि बिजली कंपनी के लापरवाह कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर हो।
No comments