दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में जवानों की सूझबूझ से टल गई नक्सली वारदात,नक्सलियों ने इस बार (एनएच)नेशनल हाइवे 63गीदम से बीजापुर सड़क पर तुमनार साप्...
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में जवानों की सूझबूझ से टल गई नक्सली वारदात,नक्सलियों ने इस बार (एनएच)नेशनल हाइवे 63गीदम से बीजापुर सड़क पर तुमनार साप्ताहिक बाजार स्थल के पास रेत की बोरी में भरकर पांच किलो की कामांड आइईडी लगा रखी थी,जिसे जवानों ने आज सुबह बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है, गीदम थाना क्षेत्र का है पूरा मामला जंहा नक्सली हाइवे में वारदात को अंजाम देने की कर रखे थे तैयारी,पर जवानों को पहले ही इसकीं भनक लग गई। जिसके बाद आइईडी को बरामद कर लिया गया,नक्सली लगातार जवानों को निशाना बनने ऐसी ही छोटी आइईडी का स्तेमाल करते हैं, गुमराह करने के लिए रेत की बोरी में कुकर बम लगाया गया था।
No comments