भोपाल। गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन हुआ। दोपहर करीब 01 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्र...
भोपाल। गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन हुआ। दोपहर करीब 01 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलन एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी, राजगुरू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सीएम के साथ स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार, खेल व युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मंच पर मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने इस कार्यक्रम में प्रदेश की युवा नीति लांच की। साथ ही रिमोट के माध्यम से युवा पोर्टल का भी शुभारंभ किया। यह पोर्टल व्यापक आनलाइन मंच है जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से यंग अचीवर्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया। इसके उपरांत सीएम ने मंच से उतरकर कार्यक्रम में आए युवाओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया।
No comments