रायपुर । छत्तीसगढ़ में महिला, बच्चों की तस्करी पर पहले की अपेक्षा नियंत्रण किया गया है, फिर भी कुछ मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे मामलों को र...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में महिला, बच्चों की तस्करी पर पहले की अपेक्षा नियंत्रण किया गया है, फिर भी कुछ मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। आम लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे मानव तस्करी और महिलाओं पर होने वाले शोषण को रोकने के लिए आगे आएं। महिलाएं जागरूक होंगी तभी महिला शोषण को रोका जा सकता है। इसके लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होना होगा, तभी उनमें आत्मविश्वास जागेगा और महिलाएं आगे बढ़ेंगी। उक्त विचार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य महिला आयोग के नेतृत्व में आयोजित विधिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किया।
No comments