रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद कैदी की पिटाई का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार जेल में बंद कैदी की ड्यूटी पर तैनात आ...
रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद कैदी की पिटाई का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार जेल में बंद कैदी की ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पंकज बेग ने पिटाई कर दी। इससे बंदी के स्वजन बुरी तरह घायल हो गए। बंदी से मुलाकात करने आये स्वजनों ने आरक्षक पर पैसे नहीं देने पर पिटाई का आरोप लगाया है। घटना सामने आने के बाद जेल प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद कैदी तपन दास घोष के स्वजन मुलाकात करने आए थे। स्वजनों का आरोप है कि सामान देने की बात और पैसे नहीं देने पर बंदी से मारपीट की गई है। आरोप है कि पंकज ने तपन की पिटाई कर दी है। जेल के अंदर हास्पिटल में बंदी का इलाज चल रहा है। मामले में जेल अधीक्षक ने जांच शुरू कर दी है।
No comments