विदिशा । जिले की लटेरी तहसील के ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में मंगलवार को एक सात वर्षीय मासूम...
विदिशा । जिले की लटेरी तहसील के ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में मंगलवार को एक सात वर्षीय मासूम गिर गया। यह बोरवेल करीब 60 फीट गहरा बताया जा रहा है। बालक इस बोरवेल में करीब 43 फीट नीचे फंसा है, जिसे निकालने के लिए प्रशासन का अमला जुटा हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं तथा पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कलेक्टर उमाकांत भार्गव और लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है।
No comments