रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोनाकाल के बाद पहली बार केंद्रों में बैठकर परीक्षा दे रहे छात...
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोनाकाल के बाद पहली बार केंद्रों में बैठकर परीक्षा दे रहे छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर भय बना हुआ था। इसे दूर करने के लिए आठ दिन पहले ही हमने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। प्रदेशभर के परीक्षार्थी और अभिभावक इस नंबर पर काल करके अपनी समस्या बता रहे हैं। विशेषज्ञ उनका समाधान भी कर रहे हैं। 10वीं और 12वीं के दो-दो पेपर हो चुके हैं। प्रदेश के अतिसंवेदनशील केंद्रों में भी परीक्षाएं बिल्कुल शांतिपूर्ण चल रही हैं। हमने खुद सूरजपुर जिले के संवेदनशील केंद्रों का निरीक्षण किया है। मार्च के अंतिम सप्ताह से कापियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। 15 से 20 मई तक परिणाम जारी करने का प्रयास है। बोर्ड परीक्षा के काम में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के मानदेय में 25 फीसद की बढ़ोतरी की गई है।
No comments