मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल बीत जाने के बाद अब भी शांति की तरफ कोई पहल नजर नहीं आ रही है। रूस अब और भी आक्रामक रवैया अपन...
मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल बीत जाने के बाद अब भी शांति की तरफ कोई पहल नजर नहीं आ रही है। रूस अब और भी आक्रामक रवैया अपनाने की तैयारी में है। बीते कई महीनों से रूस की तरफ से ईरानी शाहेद-136 ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। अब वह हवाई हमले करने के लिए नए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाला है। रूस अब बूमरैंग वीआर (वर्चुअल रियलिटी) ड्रोन का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ करने वाला है। यह एक हेडसेट कंट्रोल्ड कैमिकेज ड्रोन है। रूस का दावा है कि ये ड्रोन सैटलाइट से नहीं कनेक्ट होते हैं इसलिए इनके सामने कोई एंटी ड्रोन गन बेकार है। यह ड्रोन 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किसी भी ऑब्जेक्ट का पीछा कर सकता है। रूसी सेना ने इस ड्रोन का विडियो भी जारी किया था। सेना ने इन ड्रोन की मैन्युफैक्चरिंग और सोर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
No comments