बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिवनी में 2 व्यक्तियों द्वारा धर्म परिवर्तन कर गांव के नियमों का उलंघन करने का बड़ा माम...
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिवनी में 2 व्यक्तियों द्वारा धर्म परिवर्तन कर गांव के नियमों का उलंघन करने का बड़ा मामला सामने आया है। जिसकी वजह से गांव में तनाव की स्तिथि बन गई हैं। ग्रामीणों को शंका है कि अब उक्त दोनों व्यक्ति गांव के अन्य भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर धर्मांतरण करा सकते है। जिसे रोकने एवं धर्म परिवर्तन करने तथा ग्रामीण नियमो का उलंघन करने वाले उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुच कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 2 व्यक्ति पवन कुमार भास्कर पिता स्व. रामजी भास्कर और ताराचंद निषाद पिता बहुर सिंह निषाद द्वारा अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपना लिया है और गांव के बनाये नियमो का उलंघन कर रहे है। जिससे गांव का माहौल अत्याधिक तनाव की स्तिथि बन गई हैं। अब ग्रामीणों को शंका है की ये लोग अपने साथी से मिलकर कभी भी गांव के अन्य भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर धर्मान्तरण करा सकते है और किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते है। ग्रामीणों ने उक्त दोनों व्यक्तियों को समझाने तथा किसी भी प्रकार अनैतिक व अवैधानिक कार्य करने से रोकने कलेक्टर से मांग की हैं।
No comments