बिलासपुर। धान खरीदी केन्द्र में चोरी की घटना की जांच में संदेही के घर पूछताछ के लिए गई मरवाही थाना की टीआई पर महिलाओं ने मारपीट का आरोप ल...
बिलासपुर। धान खरीदी केन्द्र में चोरी की घटना की जांच में संदेही के घर पूछताछ के लिए गई मरवाही थाना की टीआई पर महिलाओं ने मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं टीआई लता चौरे ने मारपीट की घटना से इंकार किया है जबकि एसपी योगेश पटेल ने मामले की जांच कराने की बात कही है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। ग्राम तेंदूमूड़ा के बरटोला के धान खरीदी केंद्र में तार चोरी होने की घटना की रिपोर्ट खरीदी केंद्र के कर्मचारी आयुष जायसवाल ने मरवाही थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट कर्ता आयुष जायसवाल व ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर चोरी का संदेह भी जताया है। जिसकी जांच करने मरवाही थाना टीआई लता चौरे धान खरीदी केंद्र गई हुई थी। खरीदी केंद्र के समीप ही देव लाल साहू का घर है। देव लाल साहू पर पूर्व में चोरी के आरोप लग चुके हैं जिसपर संदेह के कारण टीआई उसके घर गई और उसको पूछताछ के लिए बुलाई तो उस घर की महिलाएं सामने आ गई और देव लाल साहू को उपस्थित करने में मना करने के साथ ही टीआई के साथ बहस करने लगीं। इस दौरान उनके घर में महुआ का पास भी रखा हुआ था जिससे कि शराब बनाया जाता है।
No comments