Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

CBI की लालू यादव से पूछताछ

  पटना । नौकरी के बदले जमीन (land-for-job scam) मामले में सीबीआई आज लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत...

 

पटना । नौकरी के बदले जमीन (land-for-job scam) मामले में सीबीआई आज लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद सीबीआई आज राजद प्रमुख व पूर्व रेल मंत्री से पूछताछ करने पहुंची है। टीम लालू-राबड़ी की पुत्री सांसद डॉ. मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर लालू से पूछताछ करने पहुंची है। किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद सिंगापुर से लौटे लालू, बेटी मीसा के आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लालू से पूछताछ करने पहुंची टीम में तीन सदस्य हैं। सोमवार को सीबीआई ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को आज विशेष अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा था। इस बीच, सीबीआई का कार्रवाई पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 2024 के चुनावों से पहले ऐसा तो होता रहेगा। यह राजनीतिक दुश्मनी है। केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई के अनुसार, जब लालू प्रसाद 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे, तब उन्होंने समूह 'डी' में नियुक्तियों के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि के हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था। रेलवे के विभिन्न जोन में पोस्ट में भर्ती के बदले यह भूमि घोटाला किया गया। मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने पिछले साल 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित 16 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के अपराधों के लिए चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट के अनुसार, लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच के परिणाम के अनुसार मामला दर्ज किया गया था।

No comments