मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने 2019 में एक पत्रकार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अभिनेता...
मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने 2019 में एक पत्रकार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अभिनेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का आदेश दिया है। सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा। पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा था कि सलमान खान ने साइकिल चलाते समय उनका मोबाइल फोन छीन लिया। घटना अप्रैल 2019 की है जब शिकायतकर्ता फोटो खींच रहा था। पत्रकार ने आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें धमकी दी और विवाद शुरू कर दिया। मामले में सलमान खान को समन जारी किया गया था। अभिनेता ने मजिस्ट्रेट अदालत के समन को चुनौती देते हुए अप्रैल 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने तब समन पर रोक लगा दी और तब से याचिका पर सुनवाई लंबित थी। सलमान खान के बॉडीगार्ड ने भी समन जारी किया गया था। इसको चुनौती देते हुए भी याचिका दायर की थी, जिस पर भी उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।
No comments