भोपाल । देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने...
भोपाल । देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज भोपाल में मिले हैं। वहीं इंदौर में 05, ग्वालियर में 03 और जबलपुर में कोरोना के 04 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 100 को पार कर गया। प्रदेश में फिलहाल 101 सक्रिय मरीज हैं। उधर, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है।
No comments